बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली
मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र ने शनिवार को एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गोपेश्वर में संचालित 13 दिवसीय हेयर सैलून प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हर गांव व कस्बों में एक कुशल ड्रेसर की हमेशा मांग रहती है। मामूली लागत में हेयर ड्रेसर व्यवसाय शुरू करके तुरन्त अच्छी आमदनी अर्जित की जा सकती है। युवाओं को हेयर ड्रेसिंग में स्वरोजगार अपनाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से फीडबैक लेते उनके सुझाव भी लिए।
आरसेटी निदेशक ने बताया कि कि अगस्त में पहले बैच में 23 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया और 11 सिंतबर से संचालित दूसरे बैच में 22 युवा प्रशिक्षण ले रहे है। अग्रणी बैंक अधिकारी जीएस रावत ने युवाओं को प्रशिक्षण का लाभ उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि व्यवसाय शुरू करने हेतु आवश्यकता पडने पर बैंक से ऋण भी लिया जा सकता है। इस दौरान निदेशक आरसेटी मनोहर सिंह असवाल, प्रशिक्षण समन्वयक देवेन्द्र सिंह राणा, डीपीएम सुरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।






More Stories
राज्य में बनेगी 23 नई खेल अकादमियाँ, हर साल 920 इंटरनेशनल एथलीट तैयार होंगे: मुख्यमंत्री
उत्तराखंड बना निवेश और नवाचार का नया केंद्र: सीएम धामी
उत्तराखंड: बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत; 17 घायल