स्कूल बस में धुआं भरने से बच्चों की चीख पुकार सुनकर मसीहा बनकर पहुंचे: सी ओ अमित

बुलंद आवाज़ न्यूज 

चमोली: चमोली जिले के जिला मुख्यालय गोपेश्वर के नजदीक गोपेश्वर-चमोली सड़क पर बड़ा हादसा होने से टल गया है। यहां क्राइस्ट एकेडमी स्कूल की बस छुट्टी के बाद जब दोपहर में बच्चों को लेकर गोपेश्वर की ओर आ रही थी तब इस दौरान पोखरी बैंड के नजदीक अचानक बस के पिछले हिस्से में आग लगने से गाड़ी धुएं से भर गई। जिसे देख बस में सवार बच्चे शोर मचाने लगे। इस दौरान कर्णप्रयाग की ओर जा रहे पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार बस से धुआं निकलता देख वाहन रुकवाकर आनन फानन में पुलिसकर्मियों के साथ बस के भीतर पहुंचे। जहां उन्होंने सभी बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर दूसरे वाहन से घर भेज दिया है। पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी ने बताया कि चढ़ाई में गाड़ी नहीं चढ़ पा रही थी जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ बच्चों को सुरक्षित निकाला.

घटना की खबर मिलने के बाद अभिभावकों में विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही को लेकर आक्रोश बना हुआ है। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। जबकि वाहन स्वामी व विद्यालय प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस अधिकारियों को जिले में संचालित हो रही सभी बसों की जांच कर मानक पूरे न करने वाले वाहनों, वाहन स्वामियों व विद्यालयों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share