VIDEO: ‘झरने में नहा रहे लोगों के ऊपर अचानक आ गिरा मलबा’, चमोली पुलिस ने सोशल मीडिया हैंडल पर की सतर्क रहने की अपील

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली 

पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के कारण लगातार सभी जगह भयावह स्थिति बनी हुई है, इसके बावजूद पर्यटक लगातार पहाड़ी पर्यटन स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं। मौजूदा समय में पहाड़ों पर भूस्खलन की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जिससे कई लोगों के असामयिक मौत के मामले भी सामने आ चुके हैं। जिसे देखते हुए चमोली पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। वीडियो के माध्यम से पुलिस ने लोगों से बरसात के दिनों में झरने के नीचे न नहाने की अपील की है।

वीडियो में दिख रहा है कि झरने में नहा रहे लोगों पर अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिर गया। मलबा गिरते ही वहां पर चीख-पुकार मच गई।

बरसात के मौसम के दौरान पहाड़ो में झरनों के नीचे नहाने से बचें। pic.twitter.com/bY9Xs08zxw

— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) August 20, 2023

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share