बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली/ जोशीमठ
तहसील जोशीमठ के हलंग में एक मकान गिरने की सूचना मिली है जिसमें कुछ लोग दबने की सूचना जिला आपदा कंट्रोल रूम को मिली हैं। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति के 112 द्वारा सूचना दी गई है कि थाना जोशीमठ के हेलंग में एक बिल्डिंग टूट गई है तथा जिसमें 3 से 4 लोग दब गए हैं उक्त सूचना थाना जोशीमठ आपदा कंट्रोल गोपेश्वर क्षेत्राधिकारी चमोली तथा पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है. मौके के लिए थाने का फोर्स रवाना हो गया है.





More Stories
राज्य में बनेगी 23 नई खेल अकादमियाँ, हर साल 920 इंटरनेशनल एथलीट तैयार होंगे: मुख्यमंत्री
उत्तराखंड बना निवेश और नवाचार का नया केंद्र: सीएम धामी
उत्तराखंड: बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत; 17 घायल