बुलंद आवाज़ न्यूज
कर्णप्रयाग : पोखरी से कर्णप्रयाग की ओर आ रही स्विफ्ट वाहन एक सड़क दूसरे सड़क में जा गिरी, वाहन चालक की स्थिति सामान्य है।
आज सांय लगभग 6 बजे पोखरी से कर्णप्रयाग की ओर आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कर्णप्रयाग सेमी ग्वाड बैंड पर एक सड़क से दूसरे सड़क में जा पलटी। जिसमें ड्राइवर चिल्ला रहा था। इसी बीच लगभग 20 मिनट बाद सहकारी समिति बमोथ और सिवाई के सचिव कुलदीप भिलंगवाल, वासुदेव राणा व महावीर रावत अपने ऑफिशियल काम से आ रहे थे। उन्होंने वाहन का शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार स्विफ्ट चालक संदीप नेगी पुलिस जवान है जो पोखरी में तैनात है। कर्णप्रयाग की ओर आते वक्त अचानक अनियंत्रित होकर उनका वाहन पलट गया। जिसमें पुलिस जवान को सामान्य चोट आई है।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन