चमोली: थराली तलवाड़ी में वाहन अनियंत्रित होकर हुआ दुर्घटना ग्रस्त, 2 गंभीर घायल

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली

दिनाँक 26/07/23 को वाहन संख्या UK-11A-2566 ऑल्टो कार तलवाडी थराली से सेरा विजयपुर की ओर जाते समय देर रात्रि लगभग 09:00 बजे खालसा नामक स्थान के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई. वाहन में सवार 04 लोगों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तलवाडी लाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा उपचार दिये जाने के बाद गम्भीर रूप से घायल लोगों को हायर सेन्टर बैजनाथ(बागेश्वर) के लिए रेफर किया गया. जिनका विवरण निम्नवत है।

सामान्य घायल

1-सुनील दत्त पुत्र स्व0 कुलानंद निवासी सेरा विजयपुर पो0 तलवाडी, थराली उम्र 40 वर्ष (चालक)

2-वीरेंद्र सिंह पुत्र सुजान सिंह निवासी तलवाडी थराली उम्र 45 वर्ष

गम्भीर घायल

3-बलवंत सिंह पुत्र हयात सिंह निवासी तलवाडी खालसा थराली उम्र 65 वर्ष

4-भूपाल सिंह पुत्र बीर सिंह निवासी तलवाडी थराली उम्र 58

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share