बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली
दिनाँक 26/07/23 को वाहन संख्या UK-11A-2566 ऑल्टो कार तलवाडी थराली से सेरा विजयपुर की ओर जाते समय देर रात्रि लगभग 09:00 बजे खालसा नामक स्थान के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई. वाहन में सवार 04 लोगों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तलवाडी लाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा उपचार दिये जाने के बाद गम्भीर रूप से घायल लोगों को हायर सेन्टर बैजनाथ(बागेश्वर) के लिए रेफर किया गया. जिनका विवरण निम्नवत है।
सामान्य घायल
1-सुनील दत्त पुत्र स्व0 कुलानंद निवासी सेरा विजयपुर पो0 तलवाडी, थराली उम्र 40 वर्ष (चालक)
2-वीरेंद्र सिंह पुत्र सुजान सिंह निवासी तलवाडी थराली उम्र 45 वर्ष
गम्भीर घायल
3-बलवंत सिंह पुत्र हयात सिंह निवासी तलवाडी खालसा थराली उम्र 65 वर्ष
4-भूपाल सिंह पुत्र बीर सिंह निवासी तलवाडी थराली उम्र 58
More Stories
उच्च शिक्षा आपके द्वार अभियान के अंतर्गत कर्णप्रयाग नगर के छात्रों के मध्य अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित
मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों की सुरक्षा पर राज्य सरकार सख्त
केदारनाथ में टूटा 2024 का रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार