Chamoli Accident: चमोली में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए गांवों में पहुंची एलडीआरएफ

बुलंद आवाज़ न्यूज 

चमोली

एसडीआरएफ और एनडीआरएफ का नाम तो आपने सुना ही होगा लेकिन चमोली ज़िले के ज़िला मुख्यालय गोपेश्वर में युवाओं ने लोकल टीम (एलडीआरएफ) बनाई है जो जरूरत मंद लोगों के बीच में पहुंचकर उनकी मदद के लिए हमेशा ही आगे बढ़ती है. और इसी क्रम में यह टीम चमोली हादसे के पीड़ित परिवारों के बीच उनके गांव (हरमनी, रांगतोली) पहुंची और कंधे में लादकर उनके घरों तक एक माह का राशन पहुंचाया. साथ ही टीम अभी उनके जरूरत की सामानों की भी लिस्टिंग कर रही है.

 

गौरतलब है कि चमोली कस्बे के नमामि गंगे परियोजना के प्लांट में करंट लगने की घटना में सबसे ज्यादा हरमनी और रांगतोली के परिवारों लोग हताहत हुए थे. जिनमें से एक ही परिवार के तीन लोग हताहत हुए थे. इन परिवारों के सामने भोजन का संकट पैदा न हो इसके लिए शनिवार को एलडीआरएफ की टीम की ओर से गोपेश्वर नगर में सभी के सहयोग से राशन एकत्र किया गया. और उनके किट बना कर रविवार को अपने कंधे पर लाद कर पांच परिवारों को एक माह का राशन दिया. उसके बाद इस घटना में हताहत 12 लोगों के परिजनों से मिले और उनसे उनकी आवश्यकता के सामग्री के बारे में जानकारी ली साथ ही आश्वासन दिया कि सरकार, प्रशासन के साथ ही स्थानीय युवा उनके साथ हैं और उनकी हर संभव मदद की जायेगी. बता दें कि यह टीम न सिर्फ चमोली में इस बार एक्टिव हुई है बल्कि विगत कई वर्षों में से यह टीम एक्टिव रही है. जो सदैव आपदा प्रभावित और जरूरत मंद लोगों के बीच पहुंचकर उनकी सहायता करती है.

टीम एलडीआरएफ में अंकोला पुरोहित, पूरण कोरंगा, आयुष सती, राजेंद्र सिंह रावत, अर्जुन नेगी, आयुष हटवाल, विपिन कंडारी, शुभम पंवार, अभिषेक बिष्ट, मनवर नेगी, वैभव मिश्रा, विवेक रावत, सुरेंद्र रावत, सुशील तिवारी, अमित नेगी आदि मौजूद थे.

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share