कर्णप्रयाग ग्वालदम हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 2 की मौत, 9 घायल

बुलंद आवाज़ न्यूज

कर्णप्रयाग

कर्णप्रयाग ग्वालदम हाईवे पर एक बोलेरो वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जिसमें 11 लोग सवार थे जिसमें से 2 की मौत जबकि 9 घायल हो गए हैं। साथ ही तीन गम्भीर घायलों को बैजनाथ अस्पताल भेजा रहा है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को थराली से लगभग 15 कि0मी0 ग्वालदम की ओर घडियाल धार निकट तलवाडी के पास एक बोलेरो वाहन खाई में जा गिरा. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची। और घायलों को ग्वालदम अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। जिनमें से फुन्नी देवी, अमित नेगी तथा बाबा अज्ञात को गम्भीर अवस्था में होने के कारण बैजनाथ अस्पताल हेतु रैफर किया गया है ।

बोलेरो में चालक रोहित शाह व 3 महिलाएं तथा 7 पुरुष कुल 11 व्यक्ति सवार थे। जिनमें से 1 महिला व 1 पुरुष की मौके पर ही मृत्यु हो गई जिन्हें पंचायतनामा / आवश्यक कार्यवाही हेतु चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेजा गया है. मृतकों में राजेन्द्र पुत्र सुखाली चौधरी निवासी ग्वालदम,उम्र 55 वर्ष (पुरुष) व सरस्वती देवी पत्नी कृष्णानन्द निवासी परकोटी पो0 श्रीकोट थाना बैजनाथ, बागेश्वर उम्र 43 वर्ष हैं जबकि घायलों मेंरोहित पुत्र गम्भीर सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी बैनोली थराली (चालक), अनीता पुत्री प्रताप राम उम्र 19 वर्ष निवासी डाबू बागेश्वर, फून्नी देवी पत्नी प्रताप राम उम्र 45 वर्ष निवासी डाबू बागेश्वर, अमित नेगी पुत्र कमल सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी उत्तरों कर्णप्रयाग, हरेन्द्र पुत्र स्व0 श्रीनाथ उम्र – 47 वर्ष निवासी थाला थराली, – गौरव पांण्डे पुत्र मोहन उम्र-22 वर्ष निवासी जौला थराली कमल किशोर 61 वीं वाहिनी एसएसबी ग्वालदम थराली । प्रवीण पुत्र अशोक उम्र-26 वर्ष निवासी दिल्ली व अज्ञात बाबा है.

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share