बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली:
जिले के नंदानगर घाट में रविवार रात करीब ढाई बजे सीएचसी नंदानगर में मरीज के साथ पहुंचे 6 तीमारदारों ने डॉक्टर रोहित चौहान के साथ मारपीट कर दी थी, जिसके बाद सरकारी अस्पताल में मंगलवार को जनपदभर के सरकारी अस्पतालों ओपीडी का संचालन बंद है। जिला अस्पताल गोपेश्वर में चिकत्सक, नर्स और फार्मेसिस्ट ने प्रदर्शन कर शीघ्र मारपीट करने वाले तीमारदारों की गिरफ्तारी की मांग उठाई है।
सीएमओ डॉ. राजीव शर्मा ने इस मामले में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना और पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल से बात कर मामले में शीघ्र कार्रवाई का आग्रह किया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने आकस्मिक सेवाएं जारी रखी हैं। जिला अस्पताल गोपेश्वर में भी सुबह से ही चिकित्सक हड़ताल पर हैं, जिससे मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे और गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड करने के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है।
बता दें कि रविवार रात करीब ढाई बजे सीएचसी नंदानगर में मरीज के साथ पहुंचे तीमारदारों ने चिकित्सक के साथ मारपीट कर दी थी, जिस पर प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर ओपीडी के बहिष्कार का निर्णय लिया था। मंगलवार को गोपेश्वर के साथ ही चमोली, पीपलकोटी, जोशीमठ, नंदानगर, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, देवाल, थराली, पोखरी, नारायणबगड़ और गौचर क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं सुबह से ही बंद हैं।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता