बुलंद आवाज़ न्यूज
देहरादून
देहरादून में लगातार मंगलवार रात से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण स्मार्ट सिटी देहरादून में बने ड्रेनेज सिस्टम ने की पोल खोल दी है. बारिश के पानी से सड़कों के साथ साथ गली मोहल्ले जलमग्न हो गए। कई जगह तो सड़कों पर इतना पानी भर गया कि कारें तैरती हुई भी नजर आईं। इससे निगम के ड्रेनेज सिस्टम की भी पोल खुल गई। निगम दावे कर रहा था कि बरसात से पहले जल निकासी के लिए सभी नालों को साफ कर दिया जाएगा लेकिन ये दावे भी बुधवार की बारिश में हवाई साबित हुए।
रिस्पना पुल के पास तो सड़क पर इतना पानी भर गया था कि बसें भी आधी डूबी नजर आईं। प्रिंस चौक और आईएसबीटी में घुटनों तक पानी भरा था। राजपुर रोड और दून अस्पताल वाली सड़क, दिलाराम चौक, पलटन बाजार, दर्शनलाल चौक, माजरा, हरिद्वार रोड पर सड़कें नालों में तब्दील हो गईं। इस वजह से लोग दिनभर जाम से जूझते नजर आए। हैरत की बात है कि इस मुसीबत से निजात दिलाने के लिए कोई भी अधिकारी या कर्मचारी सड़क पर नजर नहीं आया।
दून के कई इलाकों में पानी घुसने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नगर निगम आपदा कंट्रोल रूम में जलभराव की 23 से अधिक शिकायतें आईं। इसमें बंजारावाला, अजबपुरकलां, आजाद विहार, ऋषि विहार, हरिपुर नवादा, बद्रीश कॉलोनी, सेवलाकलां, मोहनी रोड, दिलाराम बाजार, प्रिंस चौक, दर्शनलाल चौक, परेड ग्राउंड, कनक चौक, सरस्वती विहार, नेहरू ग्राम, वन विहार, अजबपुर खुर्द आदि इलाके शामिल हैं। यहां सड़कों के साथ ही घरों में भी पानी घुस गया था।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता