बुलंद आवाज़ न्यूज
रुद्रप्रयाग
30 जून से सात जुलाई के बीच की अवधि में जो भी हेलीकॉप्टर से केदारनाथ यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए टिकट विंडो खोली जा रही है। प्रदेश में मौसम का मिजाज भी बिगड़ा हुआ है, जिसे देखते हुए यात्रा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।
केदारनाथ हेली सेवा के लिए बुधवार को टिकटों की बुकिंग होगी। आईआरसीटीसी के माध्यम से ये बुकिंग की जाएगी, जिसके लिए तैयारी पूरी हो गई है। आईआरसीटीसी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, आगामी 30 जून से सात जुलाई के बीच की अवधि में जो भी हेलीकॉप्टर से केदारनाथ यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए टिकट विंडो खोली जा रही है।
इससे बाद की अवधि के लिए बाद में विंडो खोली जाएगी। टिकट बुकिंग की पूरी प्रक्रिया वेबसाइट https://www.heliyatra.irctc.co.in/ के माध्यम से ऑनलाइन होगी।
More Stories
अच्छी खबर: घोड़े खच्चरों को केदारनाथ धाम के लिए किया गया रवाना
चमोली: श्री बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन से पैनी निगरानी, प्रवेश द्वार बैरियर पर विशेष सतर्कता
बद्रीनाथ: अग्नि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर संस्थानों को मिला नोटिस, फायर ऑडिट जारी