बुलंद आवाज़ न्यूज
गोपेश्वर: चमोली मंडल – ऊखीमठ-कुंड हाईवे पर केदारनाथ से दर्शन कर बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं का जड़ी-बूटी शोध एवं विकास संस्थान के समीप पर्यटकों से भरा टैंपो ट्रेवलर्स अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरा. जिसमें 10 लोग सवार थे. जिसमें से चार पर्यटकों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया गया है।
घायलों में नमन पुत्र संजय रस्तोगी, निवासी बदायूं, थाना दप्पू, उम्र 22 वर्ष, अनुग्य रस्तोगी पुत्र संजय रस्तोगी, 29 साल, अनन्य रस्तोगी, पुत्र महेश रस्तोगी, 17 वर्ष, मौलिक रस्तोगी पुत्र शैलेश रस्तोगी,ध्रुव रस्तोगी पुत्र विक्रांत, ग्राम मवाणा, मेरठ, उम्र 17 वर्ष, मिस्टी रस्तोगी पुत्री विक्रम रस्तोगी 19 वर्ष, अभिषेक रस्तोगी, प्रखर और शैली मौजूद थे। पुलिस द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता