बुलंद आवाज न्यूज
चमोली
आज दिनांक 12 6 2023 को समय करीब 2.30 p m पर उर्गम क्षेत्र कल्पनाथ के पास एक डम्पर uk 11ca1659 जिसमें केवल ड्राईवर था जो अनियंत्रण होकर लगभग 30 या 35 मीटर खाई में गिर गया पुलिस चौकी उर्गम को सूचना मिलते ही तुरन्त घटना स्थल पर हेट कांस्टेबल शंकर लाल व शिव लाल मौके पर पहुँचे तो घायल ड्राईवर संजय पुत्र गोपाल सिंह निवासी रोहडू हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था जिस को किसी टेक्सी गाड़ी द्वारा सरकारी अस्पताल उर्गम में पहुँचा गया जिसे फ़ास्ट ऐड दिलाकर जिला अस्पताल गोपेश्वर के लिए भेजा गया.
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन