बुलंद आवाज न्यूज
चमोली
आज दिनांक 12 6 2023 को समय करीब 2.30 p m पर उर्गम क्षेत्र कल्पनाथ के पास एक डम्पर uk 11ca1659 जिसमें केवल ड्राईवर था जो अनियंत्रण होकर लगभग 30 या 35 मीटर खाई में गिर गया पुलिस चौकी उर्गम को सूचना मिलते ही तुरन्त घटना स्थल पर हेट कांस्टेबल शंकर लाल व शिव लाल मौके पर पहुँचे तो घायल ड्राईवर संजय पुत्र गोपाल सिंह निवासी रोहडू हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था जिस को किसी टेक्सी गाड़ी द्वारा सरकारी अस्पताल उर्गम में पहुँचा गया जिसे फ़ास्ट ऐड दिलाकर जिला अस्पताल गोपेश्वर के लिए भेजा गया.
More Stories
अच्छी खबर: घोड़े खच्चरों को केदारनाथ धाम के लिए किया गया रवाना
चमोली: श्री बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन से पैनी निगरानी, प्रवेश द्वार बैरियर पर विशेष सतर्कता
बद्रीनाथ: अग्नि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर संस्थानों को मिला नोटिस, फायर ऑडिट जारी