बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली/कर्णप्रयाग
कर्णप्रयाग के डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भूगोल परिषद द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में स्नातक एवं स्नातकोत्तर भूगोल विषय के छात्र,छात्राओं ने प्रतिभाग किया. चार्ट प्रतियोगिता मे मोनिका ,शिवानी,अमित प्रकाश, निबंध प्रतियोगिता मे मनीष, अमित प्रकाश, रीना,क्विज प्रतियोगिता अंजली, सोनम,अजय,मॉडल प्रतियोगिता मे रवीन्द्र, सुरेन्द्र, प्रभात, भाषण प्रतियोगिता मे अंकित, मनीष ,किरन ने क्रमश प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।विभागीय परिषद की प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र,छात्राओं को भूगोल विभाग द्वारा प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार दिए गए.
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ भारती सिंघल ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि, प्रतिस्पर्धा के लिए इस तरह के विभागीय कार्यक्रम महत्वपूर्ण होते हैं, जिससे छात्र छात्राओं के मनोबल में भी बढ़ोतरी होती है. साथ ही डॉ आर सी भट्ट ने कहा कि विषय के प्रति रुचि,विषय मे हुई नई खोज,शोध कार्य एवं नई नई जानकारी के लिए भूगोल विभाग में इस तरह प्रतियोगिताओं का आयोजन महत्वपूर्ण होता है,डॉ तौफिक अहमद ने कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से विषय अधिक रूचिपूर्ण होता है. साथ ही डॉ नेहा तिवारी ने कहा कि छात्र, छात्राओं के लिए इस तरफ प्रतियोगिताएं व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण है.
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ भारती सिंघल, डॉ एम एस कण्डारी भूगोल विभाग प्रभारी डॉ तौफिक अहमद, डॉ आर सी भट्ट डॉ नेहा तिवारी पांडेय, शुभम रावत उपस्थित थे।
More Stories
अच्छी खबर: घोड़े खच्चरों को केदारनाथ धाम के लिए किया गया रवाना
चमोली: श्री बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन से पैनी निगरानी, प्रवेश द्वार बैरियर पर विशेष सतर्कता
बद्रीनाथ: अग्नि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर संस्थानों को मिला नोटिस, फायर ऑडिट जारी