बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली. सुबह 11 बजे उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है जिसमें की एक बार फिर बेटियों में बाजी मार ली जहां हाईस्कूल में जोशीमठ की स्नेहलता ने 98. 40 प्रतिशत प्राप्त कर उत्तराखंड में 4था स्थान प्राप्त किया तो वहीं इंटरमीडिएट में पीपलकोटी के श्रियांश कांडपाल ने 93.60% प्राप्त कर उत्तराखंड में 18वां स्थान प्राप्त किया. बता दें कि स्नेहलता के अलावा टॉप 20 में 10 छात्र और 10 छात्राओं ने अपना नाम दर्ज किया. तो इस रिपोर्ट में उन्हीं दो टॉपर्स की कहानी आपसे सांझा करते हैं.
राहत शिविरों में रहकर स्नेहलता की थी पढ़ाई, किया यूके टॉप!
सरस्वती विद्या मंदिर जोशीमठ की स्नेह लता ने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 98.4 प्रतिशत अंक हासिल करके पूरे जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है. स्नेहलता को उत्तराखंड में चौथी पोजीशन हासिल की है.
जोशीमठ नगर जनवरी महीने से बोर्ड परीक्षा तक भू धंसाव की स्थिति में था. यहां बच्चों की मानसिक स्थिति इस प्रकार की थी कि विद्यालय कभी भी बंद हो सकते थे. लेकिन बेटियों ने राहत शिविरों में रहकर भी कड़ी मेहनत की और कमाल कर दिखाया. विद्यालय और परिवार को भी इन पर गर्व है. स्नेह लता कहती हैं कि उन्हें 500 में से 492 अंक मिले हैं और प्रदेश में उन्हें चौथा स्थान मिला है.
प्रभा ने 10 वीं में 82% पाकर स्कूल में किया टॉप
चमोली जिले के सीमांत वाण गांव देवाल ब्लॉक का दूरस्थ क्षेत्र की प्रभा भी किसी से पीछे नहीं रही. बता दें कि आठ हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित प्रभा के गांव से आगे केवल बुग्याल और बर्फ ही नजर आते हैं. गांव बर्फ से तीन महीने तक ढका रहता है. और बरसात के दिनों में तो 2 माह से पूरी तरह से दुनिया से कट जाता है. यहां लोग लाइट से ज्यादा भरोसा ढेबरी लालटेन( सौर ऊर्जा) पर करते हैं. और उसी के सहारे बच्चे पढ़ाई करते हैं. जिन्हें एक किताब,एक गोली बुखार की, और यहां तक की बाल बनवाने के लिए भी 40 किमी देवाल जाना पड़ता है. इसके बावजूद यहां की प्रभा ने 10 वीं की परीक्षा में 82% अंक हासिल करके सभी के लिए मिसाल पेश कर दी है. पहाड़ की इतनी विषम परिस्थितियों के बावजूद सोचिए जब पहाड़ की यह बेटी इतने अंक प्राप्त कर सकती है तो अगर इन्हें अगर देहरादून, हल्द्वानी जैसे शहरों में पढ़ाई का मौका मिलता तो यह और भी कितने अच्छे प्रतिशत हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन कर सकती है.
More Stories
अच्छी खबर: घोड़े खच्चरों को केदारनाथ धाम के लिए किया गया रवाना
चमोली: श्री बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन से पैनी निगरानी, प्रवेश द्वार बैरियर पर विशेष सतर्कता
बद्रीनाथ: अग्नि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर संस्थानों को मिला नोटिस, फायर ऑडिट जारी