बुलंद आवाज़ न्यूज
देहरादून
चाइल्ड पोर्नोग्राफी (बच्चों की अश्लील वीडियो) सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह एक सप्ताह में तीसरा मुकदमा है। इससे पहले दो मुकदमे कोतवाली में दर्ज किए थे। तीसरा मामला नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र का है।
एसओ नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि एसटीएफ कार्यालय से पत्र मिला। जिसमें बताया गया कि यह गृह मंत्रालय की तरफ से संचालित नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के तहत टिप लाइन के जरिए मामला पकड़ा गया।
इसमें नौका मोथरोवाला निवासी अंकित थापा के मोबाइल का इंटरनेट उपयोग होते हुए सोशल साइट पर चाइल्ड पोर्न अपलोड की गई। मामले में पुलिस ने आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता