गैरसैंण/चमोली
गैरसैण का जवान हुआ शहीद।
गैरसैंण ब्लॉक के कुनिगाड गांव का रहने वाला था शहीद रुचिन सिंह रावत।
बुजुर्ग माता-पिता पत्नी व चार वर्षीय बच्चे को छोड़ गए अपने पीछे।
राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद।
जम्मू कश्मीर के उधमपुर यूनिट में थे तैनात।
9 पैरा में कमांडो थे शहीद रुचिन रावत।
रुचिन रावत पुत्र राजेन्द्र सिंह रावत ग्राम कूनीगाड मल्ली (गैरसैंण-चौखुटिया)आज राजोरी सेक्टर जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गया । इनके साथ भारतीय सेना के चार अन्य जवान भी मां भारती के लिए शहीद हो गए। यह दुखद समाचार मिलते ही समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
More Stories
ऋण प्रक्रियाओं बीमा क्लेम में सरलीकरण हो, ऋण जमा अनुपात बढ़ाने पर दिया जाए विशेष जोर: मुख्यमंत्री धामी
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान