तलाक का मनाया जश्न, तस्वीरों से किया पति को अलग! सोशल मीडिया में शेयर की फोटोज

बुलंद आवाज़ न्यूज 

देश

आर्टिस्ट और फैशन डिजाइनर शालिनी  ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज पोस्ट की हैं जिसमें वो खराब शादी से बाहर निकलने की खुशियां मनाती  नजर आ रही हैं. महिला की फोटोज अब वायरल हो रही हैं.

तलाक पति-पत्नी के लिए बेहद दुखद अनुभव लेकर आता है. कोई नहीं चाहता कि वो अपने पार्टनर से दूर हो जाए. पर कई बार परिस्थितियां ऐसी बन जाती हैं कि दो लोगों को अलग होना पड़ता है. तलाक का दौर काफी दुखद होता है. लोग इस फेज को सबकी नजरों से छुपाना चाहते हैं पर एक महिला इसके बारे में खुलकर बात कर रही है और सभी को दिखा भी रही है कि वो तलाक होने से कितनी खुश है. उसने अपना फोटोशूट करवाया है जो चर्चा में है.

आर्टिस्ट और फैशन डिजाइनर शालिनी  ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज पोस्ट की हैं जिसमें वो खराब शादी  से बाहर निकलने की खुशियां मनाती  नजर आ रही हैं. इन फोटोज में उन्होंने लाल रंग की ड्रेस पहनी है और हाथों में तलाक का साइन लिया है. इसके अलावा एक फोटो में वो पति की तस्वीर को अपनी फोटो से अलग करती दिख रही हैं, जबकि एक फोटो में तो उन्होंने हाथ में शराब की बोतल ली हुई है जिसे उन्होंने सेलिब्रेट करने के लिए पकड़ा है

इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने लोगों को शादी से जुड़ा जरूरी सबक सिखाया है. उन्होंने लिखा- तलाकशुदा महिला की ओर से उन लोगों को संदेश जो बोल नहीं पाते हैं. बुरी शादी से निकला सही फैसला होता है क्योंकि आपको भी हक है कि आप खुश रहें और अपने और अपने बच्चों के लिए बेहतर जिंदगी बनाएं. तलाक लेना हार नहीं है, ये एक मोड़ है, जहां से आप अपनी जिंदगी को सकारात्मक बना सकते हैं. महिला ने कहा कि वो अपने इस तलाक को सभी महिलाओं के नाम करती है.

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share