Dehradun: यूनियन बैंक में 40 लाख गबन करने वाला सहायक प्रबंधक गिरफ्तार,महिला के अकाउंट से निकाले थे रूपये 

बुलंद आवाज़ न्यूज

देहरादून

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की नगर निगम शाखा में 40 लाख रुपये गबन करने के आरोपी सहायक प्रबंधक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने यह रकम तीन पत्ती कैसिनो गेम में उड़ा दी थी। इस मामले में शाखा प्रबंधक की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की नगर निगम शाखा में एक महिला के एफडी खाते से वर्ष 2021 में 40 लाख रुपये निकाल लिए गए थे। बैंक ने जांच कराई तो पता चला कि बैंक के सहायक प्रबंधक (निलंबित) निशांत सडाना ने यह रकम निकाली थी। जब बैंक ने दबाव डाला तो निशांत ने साढ़े सात लाख रुपये बैंक को लौटा दिए थे। इस हरकत के लिए बैंक ने निशांत का ट्रांसफर कर उसे निलंबित कर दिया था। आरोपी फिलहाल हल्द्वानी ब्रांच से संबंद्ध है

गत 25 अप्रैल को कोतवाली में निशांत के खिलाफ गबन और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच के बाद पुलिस ने मंगलवार को निशांत को गिरफ्तार कर लिया। एसपी के मुताबिक पूछताछ में निशांत ने बताया कि उसे ऑनलाइन कैसिनो गेम खेलने की लत लग गई थी। इसके चलते उसका सारा पैसा खत्म हो गया था। उसे महिला की एफडी के बारे में पता था। उसने इस एफडी के 40 लाख रुपये निकालकर अपनी पत्नी व रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद तीन पत्ती गेम में यह सारा पैसा उड़ा दिया।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share