बुलंद आवाज़ न्यूज
देहरादून
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जेल बंदीरक्षक भर्ती के तहत चल रही शारीरिक मापदंड व दक्षता परीक्षा के दौरान शनिवार को ईद की वजह से परीक्षा से वंचित होने वाले उम्मीदवारों को राहत का तोहफा दिया है। आयोग ने कहा है कि अगर अभ्यर्थी ईद-उल-फितर की वजह से परीक्षा में शामिल होने में असमर्थ हैं तो वह अन्य तिथियों पर परीक्षा दे सकते हैं।
सूचना के मुताबिक एसडीआरएफ जौलीग्रांट देहरादून में 18 मई या 19 मई, 40वीं वाहिनी पीएसी रानीपुर हरिद्वार में 24 मई या 25 मई, आईआरबी द्वितीय झाझरा देहरादून में चार मई या पांच मई, 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर में 29 अप्रैल या एक मई, 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर में 16 मई य 17 मई और आईआरबी प्रथम बेलपड़ाव रामनगर में एक मई या दो मई को परीक्षा दी जा सकती है।
More Stories
ऋण प्रक्रियाओं बीमा क्लेम में सरलीकरण हो, ऋण जमा अनुपात बढ़ाने पर दिया जाए विशेष जोर: मुख्यमंत्री धामी
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान