Uttarakhand: बदरी-केदार के कपाट खुलने पर गूंजेंगे पांडा के गीत

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली

25 अप्रैल को बाबा केदार के और 27 अप्रैल को भगवान बदरी विशाल के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इस मौके पर प्रसिद्ध भजन गायिका अभिलिप्सा पांडा अपनी प्रस्तुति देंगी। उन्होंने इस संबंध में सीएम धामी से मुलाकात की.

हर-हर शंभु फेम भजन गायिका अभिलिप्सा पांडा बदरीनाथ और केदारनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर भजन प्रस्तुति देंगी। शुक्रवार को उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके सरकारी आवास स्थित कैंप कार्यालय में भेंट की। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय और अभिलिप्सा के माता पिता भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने भजन गायिका को शुभकामनाएं दीं। कहा, उन्होंने अपनी मनमोहक गायिकी से संगीत जगत में अलग पहचान बनाई है, जो युवाओं के लिए भी प्रेरणादायी है। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share