बुलंद आवाज़ न्यूज
देहरादून
श्रीदेव सुमन विवि के ऋषिकेश परिसर में अब छात्र-छात्राएं कला संकाय से पांच नए विषयों में पीजी कर सकेंगे। अब तक परिसर में कला संकाय के छह विषयों में ही पीजी पाठ्यक्रम संचालित हो रहे थे। विवि प्रशासन का कहना है कि पीजी के नए विषयों को इसी सत्र से शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है।
बीते 27 फरवरी को परिसर में प्रशासनिक भवन व परीक्षा भवन के शिलान्यास में पहुंचे सीएम पुष्कर धामी ने इन विषयों में पीजी कक्षाओं के संचालन की घोषणा की थी। श्रीदेव सुमन विवि प्रशासन का कहना है कि सीएम की घोषणा पर अमल करते हुए पीजी कक्षाओं में नए विषयों के संचालन के लिए विवि की कार्यपरिषद ने भी स्वीकृति दी है। नए विषयों में समाज शास्त्र, संस्कृत, गृह विज्ञान, संगीत और शिक्षा शास्त्र शामिल हैं। इन विषयों में रुचि रखने वाले छात्रों को अब पीजी के लिए देहरादून या अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा।
पीजी स्तर पर नए विषयों में पाठ्यक्रम संचालन के लिए विवि की कार्यपरिषद ने भी स्वीकृति दी है। प्रयास है कि इसी सत्र से इन विषयों में पीजी कक्षाएं शुरू कर दी जाएं।
More Stories
उच्च शिक्षा आपके द्वार अभियान के अंतर्गत कर्णप्रयाग नगर के छात्रों के मध्य अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित
मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों की सुरक्षा पर राज्य सरकार सख्त
केदारनाथ में टूटा 2024 का रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार