बुलंद आवाज़ न्यूज
मर्द को दर्द नहीं होता,लड़के रोते नहीं अक्सर ये बातें आपने सुनी होंगी लेकिन इन सबके उलट सोशल मीडिया में शादी के मंडप में बैठकर एक दूल्हे के रोने का वीडियो सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है जो सभी सोशल मीडिया यूजर्स को अपनी ओर खींच रहा है.
अक्सर आपने देखा होगा कि शादियों में दुल्हन विदाई के समय या कुछ रस्मों के दौरान रो पड़ती है। हालांकि, आज के जमाने में यह ट्रेंड काफी बदल चुका है। आज के समय में कुछ वीडियो ऐसी भी सामने आती है, जहां दूल्हे भी इमोशनल हो जाते हैं। आमतौर पर दूल्हे का मोशनल होना कम ही देखने को मिलता है, लेकिन जब भी कोई ऐसी वीडियो सामने आती है, तो यह वायरल मूमेंट बन जाता है।
दूल्हे ने दोस्ती के सफर से हमसफ़र बनने की कहानी को किया बयां
इसी कड़ी में एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसे देखकर लोग एक पल के लिए तो हैरान हो गए, लेकिन दूसरे ही पल में दूल्हे की जमकर तारीफ करने पर मजबूर हो गए। दरअसल, इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन शादी के मंडप में बैठे हुए होते हैं। तभी दूल्हा व्हाट्सएप पर एक मैसेज पढ़ते हुए ऐसा कुछ ऐसा बोलता है, जो कि नेटिजंस के दिल को छू लेने वाला होता है।
इस वीडियो में दूल्हा दुल्हन का हाथ थामे हुए मैसेज पढ़ते हुए सी रिश्ते की शुरुआत के बारे में बताता है। वह कहता है कि इस रिश्ते के लिए उसने लड़की को अपनी फैमिली के सामने कैसे प्रेजेंट किया। दोस्ती से शुरुआत हुआ यह सफर कैसे हमसफ़र में बदला दूल्हा इस बात को लेकर बताता हुआ दिख रहा है।
दूल्हा दुल्हन से कभी गुस्सा न होने और साथ जीने की कसम खाते हुए के दौरान एक पल के लिए फूट-फूटकर कर रोने लगता है। दूल्हे को यूं रोता हुआ देखकर दुल्हन भी इमोशनल हो जाती है। हालांकि, इस दौरान दूल्हे के रिश्तेदार उसे चुप कराने के लिए यह कहते हुए भी सुने जा सकते है- ‘ऐसा लग रहा है हम लड़का विदा कर रहे है’
हजारों बार देखा जा चुका है वीडियो सोशल मीडिया में कर रहा ट्रेंड
इस वीडियो क्लिप को witty_wedding नाम के पेज ने पोस्ट किया है। इस पोस्ट को अबतक करीब एक लाख व्यूज मिल चुके हैं, जबकि तीन हजार से ज्यादा लाइक्स आए हैं। नेटिजंस इस वीडियो पर कमेंट करते हुए इस ‘प्यार भरा वीडियो’ और ‘केयरिंग हसबेन्ड’ बताकर कमेंट कर रहे है।
More Stories
चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में नर्सिंग अधिकारी के पद पर गौचर की श्रेया का हुआ चयन
स्वास्थ्य केंद्रों में हेपेटाइटिस ‘बी’ और हेपेटाइटिस ‘सी’ के मरीजों को मिल रहा है नि:शुल्क इलाज
चमोली में हर्षोल्लास से मनाया गया कारगिल विजय दिवस