बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली
चमोली जिले के गैरसैंण विकासखंड में राजकीय इंटर कॉलेज नेल खंसर में दसवीं और बारहवीं की उत्तरपुस्तिकाएं परीक्षा प्रभारी के कमरे से मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो के मुताबिक इंटर कॉलेज में परीक्षा प्रभारी राहुल के कमरे से बोर्ड परीक्षा की कॉपी मिली है। जबकि उत्तरपुस्तिकाओं को डबल लॉकर मे रखने की व्यवस्था की जाती है।
वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के अनुसार उन्हे यह जानकारी मिल रही थी कि बोर्ड परीक्षा की कॉपी शिक्षक अपने घर ले जा रहे हैं, उसके बाद वह शिक्षक का पीछा करते हुए 29 मार्च को उनके कमरे तक पहुंच गए. जहां उनके कॉपी होने का अंदेशा था,जिसके बाद कॉपियां परीक्षा प्रभारी के बैड के नीचे पाई गई। वीडियो बनाने वाले ने बताया कि कमरे में 28 मार्च को आयोजित दसवीं कक्षा की गणित और बारहवीं कक्षा के रसायन विज्ञान की कॉपी मिली है.
नियमानुसार परीक्षा समाप्त होने के तुरंत बाद कॉपीयां सील की जाती है, उसके बाद निकट संकलन केंद्र मे ले जाई जाती हैं।
यदि किसी कारणवश संकलन केंद्र तक उसी दिन नहीं ले जा पाए तो कॉपीयां स्कूल के ही लॉकर में रखकर अगले दिन संकलन केंद्र तक ले जानी होती हैं।
इस सबके विपरीत कापियों का अध्यापक के कमरे में मिलना एक लापरवाही की ओर इशारा कर रहा है.
इस पर जिला शिक्षा अधिकारी चमोली कुलदीप गैरोला ने बताया कि ‘हमें भी वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचा है,जिस पर हमने जांच टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी जानकारी स्पष्ट हो पाएगी.
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन