बुलंद आवाज़ न्यूज
देहरादून
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि नौ फरवरी को जो सूची जारी की गई थी, जिसमें होमगार्ड उपश्रेणी का दावा करने वाले अभ्यर्थियों के पास वैध दस्तावेज नहीं थे। लिहाजा, पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के बाकी 118 उम्मीदवारों को मौका दिया गया है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती में अभिलेख सत्यापन के लिए दूसरी सूची जारी की है। इसमें 118 अभ्यर्थी शामिल हैं, जिनका अभिलेख सत्यापन 10 अप्रैल को आयोग कार्यालय में होगा। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत के मुताबिक, नौ फरवरी को जो सूची जारी की गई थी।
इनमें होमगार्ड उपश्रेणी का दावा करने वाले अभ्यर्थियों के पास वैध दस्तावेज नहीं थे। लिहाजा, पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के बाकी 118 उम्मीदवारों को मौका दिया गया है। यह सभी उम्मीदवार अपने अभिलेख सत्यापन को 10 अप्रैल को आयोग कार्यालय पहुंचे।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता