महाविद्यालय कर्णप्रयाग में एक दिवसीय सेमिनार किया गया आयोजित

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली/कर्णप्रयाग

डॉक्टर शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में  अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा जी-20 सम्मेलन के उपलक्ष में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस संगोष्ठी का विषय – पर्यावरण संरक्षण के विविध आयाम था। संगोष्ठी में छात्र/छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के विविध आयाम पर जानकारियां दी ।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर भारती सिंघल  ने कहा की जी-20 की अध्यक्षता मिलना भारत के लिए एक सम्मान की बात है और भारत अपने आदर्शों परंपराओं सांस्कृतिक रीतियों एवं सॉफ्ट नीति के माध्यम से संपूर्ण विश्व को अपना पर्यावरण संरक्षण संबंधित संदेश पहुंचा सकता है.

इस प्रतियोगिता में पल्लवी डिमरी,कमल सिंह तथा साक्षी आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोo भारती सिंघल,डॉक्टर इंद्रेश पांडेय, डॉ भरत लाल बैरवान, डॉक्टर चंद्र मोहन जनस्वान,कीर्ति राम डंगवाल, डॉ हरीश बहुगुणा, डॉ स्वाति सुंदरियाल,डॉक्टर पूनम, डॉ शालिनी सैनी,डॉक्टर मदन लाल शर्मा,डॉक्टर चंद्रावती टम्टा, डॉक्टर सीमा,डॉक्टर पंकज यादव आदि मौजूद रहे।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share