नंद प्रयाग में अलकनंदा व नंदाकिनी के संगम स्थल पर भव्य आरती का किया आयोजन

 

चमोली

गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज नंद प्रयाग में अलकनंदा व नंदाकिनी के पावन संगम स्थल पर भव्य आरती का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के तहत गंगा आरती के साथ-साथ अलकनंदा व नंदाकिनी के घाटों में स्वच्छता अभियान तथा नगर पंचायत में जागरूकता कार्यक्रम किए गए।

कार्यक्रम का उद्देश्य माँ गंगा तथा इसकी सहायक नदियों की स्वच्छता, निर्मलता एवं अविरलता के महत्त्व को आम जनमानस में प्रचारित- प्रसारित करना व गंगा नदी के प्रति जनमानस में गर्व एवं स्वामित्व की भावना को उजागर करना है। साथ ही नदी किनारे स्थित नगरीय क्षेत्रों,कस्बों के लोगों को राष्ट्रीय नदी को स्वच्छ बनाने एवं उसमें जलीय जंतुओं को संरक्षित करने तथा नदी में घरेलू कचरे को प्रवाहित करने से रोकना,प्रदूषण में कमी लाने को लेकर जागरूकता पैदा करना है।

गंगा आरती कार्यक्रम में नगर पंचायत नंदप्रयाग ईओ जयदीप सिंह खत्री, पेयजल निगम व नगर पंचायत नंदप्रयाग के कर्मचारी  कुलदीप रौतेला, विनय शाह, संदीप नेगी, गौरव, ललिता रौतेला, दिनेश भंडारी, सचिन रौतेला,दिनेश सिंह नेगी मौजूद रहे।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share