बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली
क्षय रोग, इसके कारणों, उपचार, रोकथाम तथा रोग को समाप्त करने के प्रयासों के बारे में आमजन में जन जागरूकता पैदा करने के लिए प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस मनाया जाता है।जनपद चमोली में जनमानस में टीबी रोग के बारे में जागरूकता का प्रसार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग जनपद चमोली एवं नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर के द्वारा एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जन जागरूकता रैली को नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर ममता कपरूवान ने झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली नर्सिंग कॉलेज पाठियाल धार से होते हुए लॉ कॉलेज पर समाप्त हुई। रैली में नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा टीबी रोग से बचाव एवं रोकथाम के बारे में स्लोगन एवं संदेश प्रसारित किया। रैली मे अर्जुन नेगी एवं जिला स्वास्थ्य शिक्षा संचार प्रबंधक द्वारा माइकिंग के द्वारा लोगों को जन जागरूक किया।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन