घने जंगलों के बीच पुलिस ने 8 घंटे तक प्रेमी जोड़े का किया रेस्क्यू

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी के जंगल में दो दिन से रास्ता भटकने के कारण रूद्रप्रयाग निवासी लापता युवक-युवती को एसडीआरएफ की टीम ने सोमवार की देर रात्रि को सकुशल बाहर निकाल सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है।

जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ की टीम को सोमवार की देर रात्रि को जिला नियंत्रण कक्ष की ओर से एसडीआरएफ को सूचना दी गई कि पोखरी के जंगल में रास्ता भटकने के कारण लापता युवक-युवती की खोजबीन के लिए रेशक्यू अभियान चलाये जाने की जरूरत है। जिसपर एसटीआरएफ के एसआई उमराव सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके लिए रवाना हुई। टीम की ओर से देर रात्रि जंगल मे गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया। लगभग चार घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने दोनों को ढूंढ लिया गया। तथा उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

1-घटनाक्रम का विवरण- उक्त सम्बन्ध मे सूचना प्राप्त हुयी थी कि एक लडका लडकी जो रुद्रप्रयाग के रहने वाले है जोकि मोहनखाल से ताली गधेरा के जंगल मे रास्ता भटकर गुम हो गये है उक्त दोनो का रैस्क्यू कर सकुशल बरामद किया गया जिनके द्वारा बताया गया कि हम दोनो दोस्त है व एक दूसरे से शादी करना चाहते है व दिनांक 05/03/2023 को हम यहा कनकचौरी मोहन खाल के पास ताली गधेरा जंगल मे घूमने आये थे व 02 दिन से जंगल में भटक गये है हमने जंगल से बाहर सडक पर जाने का काफी प्रयास किया तो घना जंगल होने के कारण हम बाहर नही निकल पाये।

– पुलिस टीम का विवरण- 1- प्रभारी निरीक्षक कैलाश चन्द्र भट्ट (कोतवाली जोशीमठ)

2-थानाध्यक्ष राजेश सिंह (थाना पोखरी) 3- पुलिस टीम थाना जोशीमठ व पोखरी

4-SDRF टीम गोचर पोस्ट

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share