बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली
राजकीय महाविद्यालय कर्णप्रयाग के संस्कृत विभाग द्वारा उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा प्रचलित ई व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ.
इस कार्यक्रम में संस्कारों के विषय में चर्चा हुई साथ ही उनकी समाज हेतु क्या उपयोगिता है इस विषय पर अतिथियों ने संबोधन दिया।
कार्यक्रम का मुख्य विषय “संस्कारों की विशिष्टता एवं वर्तमान में उपयोगिता” था।
चमोली जनपद द्वारा इस विषय के अंतर्गत “अत्यग्निष्टोम, उक्थ एवं शोदशीसोमयाग” रहा । संस्कार हमारे जीवन को शुद्ध बनाते हैं ,मानवीय गुणों का विकास करते हैं एवं समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर किया जा सकता है ।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ सुंदरनारायण झा ने कहा कि संस्कार हमारे जीवन हेतु महत्वपूर्ण हैं। मुख्यातिथि के रूप में प्रो विष्णुपद महापात्र , विशिष्ट अतिथि डॉ शैलेंद्रप्रसाद उनियाल थे । राज्य संयोजक डॉ हरीश चंद्र गुरुरानी , जनपद संयोजक डॉ हरीश बहुगुणा एवं जनपदसह संयोजक डॉ मृगांक मलासी उपस्थित थे ।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन