बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली
इंडेन गैस उपभोक्ताओं को बेहतर व सुरक्षित उपयोग को लेकर इण्डियन ऑयल की गैस एजेंसीयो के कर्मचारियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कंपोजिट सिलेंडर, गैस पाइप बदलने, डिजिटल बुकिंग – मिस कॉल नंबर 8454955555, अपने मोबाइल नंबर को एलपीजी आई डी से लिंक करने की जानकारी कैंप लगा कर दी जा रही है !!
समस्त इंडेन उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है की जिन उपभोक्ता के एल पी जी सुरक्षा हाउस पाइप ( गैस पाइप) की समय सीमा 5 साल से अधिक हो गई है वो उपभोक्ता अपने सुरक्षा हाउस पाइप (गैस पाइप) अपनी गैस एजेंसी के द्वारा चेंज करवा ले ।।
इंडेन वितरक चमोली
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता