महाविद्यालय कर्णप्रयाग में छात्र संघ उद्घाटन समारोह हुआ आयोजन

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली/कर्णप्रयाग

डॉक्टर शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में छात्र संघ उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान विधायक बद्रीनाथ विधानसभा राजेंद्र भंडारी रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली रजनी भंडारी, सामाजिक कार्यकर्ता हरि कृष्ण भट्ट के प्रतिनिधि अक्षत भट्ट तथा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गौचर व वर्तमान जिलाध्यक्ष कांग्रेस मुकेश नेगी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेंद्र भंडारी ने महाविद्यालय के विकास कार्यों के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की साथ ही अपने संबोधन में छात्र छात्राओं को जीवन के लक्ष्य पर नजर रखने का मंत्र दिया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एम एस कंडारी ने सभी अतिथियों के स्वागत किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लोक गायक रोहित चौहान थे जिन्होंने अपने सुरीले गीतों से सभी छात्र छात्राओं को नृत्य करने के लिए मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर बीआर अन्थवाल ने किया तथा अंत में छात्रसंघ प्रभारी प्राध्यापक डॉ आर सी भट्ट ने सभी छात्र छात्राओं, छात्र संघ एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारियों को धन्यवाद दिया.

इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष आयुष नेगी और समस्त छात्र संघ पदाधिकारी मौजूद थे।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share