बुलंद आवाज़ न्यूज
कर्णप्रयाग
डॉक्टर शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में कोरोना काल के बाद पहले छात्र संघ उद्घाटन समारोह की तिथि घोषित की है. जिसमें की मुख्य अतिथि विधायक बद्रीनाथ राजेंद्र भंडारी, अति विशिष्ट अतिथि रजनी भंडारी, विशिष्ट अतिथि मुकेश नेगी,( जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी चमोली) महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी हरिकृष्ण भट्ट होंगे.
छात्र संघ अध्यक्ष आयुष नेगी ने बताया कि 22 फरवरी बुधवार को महाविद्यालय प्रांगण में कोरोना काल के लंबे समय के बाद छात्र संघ का उद्घाटन होने जा रहा है, जो सभी पदाधिकारियों समेत महाविद्यालय परिसर के लिए हर्ष की बात है. साथ ही उन्होनें बताया की छात्र संघ उद्घाटन समारोह एक दिवसीय है जो 22 फरवरी को सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगा. जिसमें की मुख्य आकर्षण का केंद्र लोकगायक रोहित चौहान और उनकी टीम के रंगारंग कार्यक्रम रहेंगे.
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन