97 नगर निकायों में मौजूदा परिसीमन पर होंगे चुनाव

बुलंद आवाज़ न्यूज

देहरादून

नगर निकाय चुनाव श्रीनगर और कालाढूंगी को छोड़कर शेष 97 पालिकाओं में 2018 में निर्धारित परिसीमन के आधार पर ही इस बार चुनाव होंगे. श्रीनगर और कालाढूंगी को छोड़कर शेष निकायों में परिसीमन की अंतिम अधिसूचना जल्द ही जारी हो सकती है.

उत्तराखंड में नगर निकायों का कार्यकाल 2 दिसंबर को समाप्त हो रहा है इससे पहले नवंबर में निकाय के चुनाव कराए जाने हैं इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने शहरी विकास विभाग को आज 15 फरवरी तक वार्डों का परिसीमन पूरा करने को कहा है. साथ ही विभाग ने सभी निकायों से जिलाधिकारी के माध्यम से परिसीमन प्रस्ताव देने को कहा था, लेकिन श्रीनगर और कालाढूंगी को छोड़कर दूसरे किसी भी निकाय ने अपना प्रस्ताव नहीं भेजा है. इस वजह से शहरी विकास 95 निकायों में मौजूदा परिसीमन पर चुनाव की अंतिम अधिसूचना जारी करने की तैयारी में है.

साथ ही आयोग ने 28 फरवरी तक का समय मांगा है.

बता दे कि शहरी निकायों की संख्या 102 है, जिसमें से बद्रीनाथ, केदारनाथ,गंगोत्री से निर्वाचित बोर्ड नहीं होता है. जबकि रुड़की नगर निगम और बाजपुर पालिका का कार्यकाल अभी शेष 2 साल से अधिक बचा है.

इस तरह 97 निकायों के इस बार चुनाव होने शेष हैं और जिसमें से 12 नवगठित निकायों में पहली बार निर्वाचित बोर्ड का गठन होगा.

मार्च में शहरी विकास विभाग एकल सदस्यीय आयोग को ओबीसी सर्वे के आंकड़े मुहैया कराने की तैयारी कर रहा है.

 

  दो को छोड़कर किसी भी नगर निकाय से परिसीमन का प्रस्ताव नहीं आया है, इस कारण मौजूदा परिसीमन पर ही निकाय चुनाव की संस्तुति राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा की जायेगी.

वार्ड परिसीमन के आधार पर ही निर्वाचन आयोग वोटर लिस्ट तैयार करता है.

अपर सचिव शहरी विकास नवनीत पाण्डे

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share