बोस हाउस 76 पॉइंट्स के साथ हुआ विजयी, खेल का हुआ समापन

बुलंद आवाज़ न्यूज़

गौचर

राजकीय पॉलीटेक्निक गौचर का तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ समाप्त हो गया है.

10 और 11 फरवरी को इंडोर गेम का आयोजन पॉलीटेक्निक परिसर में और 13 और 14 फरवरी को खेल मैदान गौचर में आउट डोर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . जिसमें कि छात्र छात्राओं को 4 हाउस भाभा,विश्वेश्वरैया,साराभाई और बोस हाउस में विभाजित किया गया.

जिसमें से बोस हाउस में 76 पॉइंट्स के साथ विजयी रहा एवं संजय सिंह खत्री इलेक्ट्रॉनिक्स द्वितीय वर्ष 17 पॉइंट्स के साथ छात्र विजेता रहा, सार्थक पुजारी 12 पॉइंट्स के साथ उपविजेता,दीपिका सिविल द्वितीय वर्ष 15 पॉइंट्स के साथ छात्रा विजेता रही.

हिमानी फार्मेसी अंतिम वर्ष व अंकिता सिविल प्रथम वर्ष दोनों ही छात्राएं उपविजेता रही.

प्रधानाचार्य देवेंद्र यादव द्वारा छात्र छात्राओं को मनोबल बढ़ाया गया.

इस मौके पर सिविल इंजीनियर विभाग से सेवानिवृत वी के नौटियाल, सेवानिवृत स्टाफ गोविंद सिंह नेगी,व्याख्याता आई टी मंजीत सिंह,व्याख्याता फार्मेसी, क्रीड़ाधिकारी अनुज कुमार,नवीन चंद्र, अरविंद रावत, अमित कुमार,मांगें राम, आर सी मैखुरी आदि मौजूद रहे.

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share