बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली
उत्तराखंड में इन दिनों परीक्षाएं करवाना आयोग के लिए सिरदर्द बन गया है. एक ओर देहरादून में उत्तराखंड का युवा सीबीआई जांच की मांग, बॉबी पंवार को कारागाह से बाहर निकालने के लिए धरना स्थल पर बैठे दिखाई दे रहें हैं तो दूसरी ओर अभ्यर्थी परीक्षाएं देने पहुंच रहें हैं. और इसी के बीच आज उत्तराखंड के तमाम केंद्रों में पटवारी लेखपाल की परीक्षा दूसरी बार सम्पन्न करवाई गई. हालांकि उत्तरकाशी और चमोली के गोपेश्वर में अभ्यर्थी आपत्ति भी दर्ज कर रहें हैं.
उत्तराखंड में पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए गोपेश्वर के पीजी कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र पर सील की चिपकन कम होने से एक परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी ने आपत्ति जताई। बाद में प्रशासन की ओर से उसे दूसरा प्रश्न पत्र दिया गया, लेकिन अभ्यर्थी ने इस पर भी आपत्ति जताकर आंसर सीट कोरी छोड़ दी.
पेपर संपन्न होने के बाद प्रशासन ने अभ्यर्थी को पेपर के केंद्र में आने से सील खुलने तक की वीडियोग्राफी दिखाई, जिसके बाद अभ्यर्थी ने संतुष्टि जताई। बताया जा रहा है कि इस केंद्र में कुछ अन्य प्रश्नपत्रों पर भी सील की चिपकन कम मिली हैं।
संयुक्त मजिस्ट्रेट डा. दीपक सैनी ने बताया कि सील सही तरीके से न लगी होने के कारण अभ्यर्थी को दूसरा प्रश्न पत्र दिया गया, लेकिन अभ्यर्थी पेपर न देने की बात पर अड़ा रहा। उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र पर गोल स्टीकर कभी ऊपर नीचे हो जाता है। आयोग को भी इसकी रिपोर्ट भेज दी गई है।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता