बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली
चमोली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरहसल दो फरवरी को प्रमिला देवी पत्नी अनिल कुमार निवासी माठा गौचर ने तहरीर दी थी कि किसी अज्ञात (अनजान) व्यक्ति ने धोखे से पी एन बी कर्णप्रयाग से उनका एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 61,085 रुपए निकाल दिए थे. जिसके बाद मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए.
लिखित तहरीर के बाद सी ओ कर्णप्रयाग के पर्यवेक्षण में टीम गठित की गई और सी सी टी वी फुटेज की मदद से तलाश जारी कर दी. गाड़ियों को चैकिंग के दौरान सोनला के पास मुख्य सड़क मार्ग पर पुलिस के हाथ दो अभियुक्त लगे.
गौरव शर्मा उर्फ सागर पुत्र स्व सूरज शर्मा निवासी सन 154711 वेस्ट रोहतास नगर शहादरा, थाना दिल्ली उम्र 37 वर्ष, व राहुल राजपूत पुत्र स्व दर्शन लाल निवासी मौजपुर उत्तर दिल्ली उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया.
अभियुक्तों से 2 जैकेट,2 पावर बैंक,2 ब्लूटूथ,एचडीएफसी बैंक के खाता में 25000 रुपए भेजे जाने की रसीद,48000 नगद, और स्कूटी संख्या uk-07 TB9108 बरामद की गई. और दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के सामने पेश किया जा चुका है.
नाम पता अभियुक्तगण
1- गौरव शर्मा उर्फ सागर पुत्र स्व0 सूरज शर्मा निवासी म0न0 1547/1 वेस्ट रोहतास नगर शहादरा थाना शहादरा दिल्ली उम्र-37 वर्ष लगभग ।
2- राहून राजपूत पुत्र स्व0 दर्शन लाल निवासी म0न0 1546 विजयपार्क थाना मौजपुर उत्तर दिल्ली उम्र 28 वर्ष लगभग।
बरामद सामग्री
अभियोग से सम्बन्धित धनराशि से क्रय किये गये 02 जैकेट 02 पावर बैंक 02 ब्लूटूथ HDFC बैंक के खाता सं0 50100363598311 में रू0 25,000/- भेजे जाने की रसीद तथा 4,800/- नगद एंव घटना में प्रयुक्त की गयी स्कूटी संख्या यू0के0-07 टीबी-91081
पुलिस टीम-
1- उपनिरीक्षक मानवेन्द्र सिंह गुंसाई प्रभारी पुलिस चौकी गौचर कोतवाली कर्णप्रयाग ।
2- हे0का0 102 ना० पु० दीवान सिंह कोतवाली कर्णप्रयाग ।
3- हे0का0 77 ना० पु० देवेन्द्र सिंह कोतवाली कर्णप्रयाग ।
4- का0 260 ना० पु० संतोष सिंह कोतवाली कर्णप्रयाग ।
5- का0 चंदन नगरकोटी(सर्विलांस शाखा)
6- का0 राजेन्द्र (सर्विलांस शाखा)
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता