भारी बारिश के बीच कांग्रेसियों ने किया ध्वजारोहण

बुलंद आवाज़ न्यूज

गौचर

महात्मा गांधी की तिथि और भारत जोडों यात्रा के समापन पर गौचर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील पंवार के नेतृत्व में  रामलीला मैदान गौचर में राष्ट्र ध्वज के समीप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र को रखकर ध्वजारोहण किया. और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते  हुए राहुल गांधी  द्वारा भारत जोडों यात्रा के समापन  की घोषणा की गई.

इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील पंवार,महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इन्दू पंवार, यंगब्रिगेड सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय किशोर भण्डारी ,पूर्व सभासद ताजबर कनवासी, पूर्व सभासद लीला रावत ,एस सी प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष, एम एल राज ,भजनी बिष्ट जी वसुन्धरा नैनवाल ,पूर्व सभासद मनोज नेगी,मदनलाल टमटा,शिवलाल भारती,सुनील शाह, जगदीश कनवासी, हरीश कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य बिक्रम बिष्ट,महांबीर नेगी ,बिक्रम नेगी ,बिपुल नेगी,जय नेगी,सन्तोष कोहली,बलवंत , सैनिक संगठन के नगर अध्यक्ष बीरपाल नेगी लाल,दयालाल,कैलाश रावत, पंकज नेगी, पुष्पा शाह, आदि उपस्थित रहे.

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share