बुलंद आवाज़ न्यूज
गोपेश्वर।
चमोली जिले के दशोली ब्लॉक की ग्राम पंचायत लासी में भोपाल कुंवर की गोशाला की छत को तोड़कर जंगली भालू ने अंदर बंधी हुई गाय को मार डाला। इससे पहले देवचंद्र सिंह की एक गाय को जंगली भालू ने गोशाला के अंदर ही मार डाला गया था। जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं।
ग्राम प्रधान नयन कुंवर ने बताया कि भालू द्वारा गाय को मारने की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। उन्होंने वन विभाग से भालू को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। ग्रामीण हरी, विकास ने कहा की इस से पहले भालू ने लासी गांव के मनवर सिंह कुंवर, गैना सिंह कुंवर, पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह रावत की गोशाला को क्षति पहुंचाई और अंदर बँधी गायों को निवाला बनाया हैं।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता