बुलंद आवाज़ न्यूज
कर्णप्रयाग (चमोली) । चमोली जिले के कर्णप्रयाग पंच पुलिया हाईवे 7 पर के पास एक अनियंत्रित वाहन से बचने के चलते एक युवक खाई में जा गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए कर्णप्रयाग चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।
सोमवार को देर शाम ऋषिकेश-बदरीनाथ हाइवे पर पंच पुलिया के पास एक अनियंत्रित वाहन से बचने के चक्कर में एक नेपाली युवक खाई में जा कूदा जिससे वह गंभीर घायह हो गया है घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर जहां पर एक वाहन अनियंत्रित होकर रोड के साइड बैरिकेडिंग से टकरा गया था और वाहन की टक्कर लगने से एक नेपाली मूल का युवक लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घायल युवक:- संजीव कुमार, उम्र 20 वर्ष, नेपाली मूल व वर्तमान में कर्णप्रयाग में रह रहा था।
वाहन चालक _ राजेश पंवार/ दरबान सिंह
सिमखोली पोस्ट इज्जर (पोखरी) चमोली
SDRF रेस्क्यू टीम का विवरण:-
Si कुलदीपक पाण्डेय
का. प्रदीप बिष्ट
का. हर्षला
का. अनूप कुमार
का. हरीश चंद्र
का. धर्मेंद्र सिंह
पेरामेडिक्स कमल सिंह
चालक भूपेंद्र सिंह
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता