जोशीमठ: अंतरिम सहायता धनराशि का वितरण शुरू

बुलन्द आवाज

चमोली

जिला प्रशासन ने जोशीमठ भूधंसाव से प्रभावित भवन स्वामियों को 1.5 लाख की अंतरिम सहायता धनराशि का वितरण शुरू कर दिया है। गढवाल आयुक्त सुशील कुमार, आईजी करन सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने प्रभावित लोगों को राहत चैक वितरित किए।

प्रभावित परिवारों को 1.5 लाख की अंतरिम सहायता में से एक लाख पुनर्वास के तहत क्षतिग्रस्त हुए भवन स्वामियों को अग्रिम दी जा रही है, जिसे फाइनल पैकेज में सम्मलित किया जाएगा। जबकि 50हजार तत्कालिक रूप से घर शिफ्ट करने के लिए प्रदान की जा रही है।

जिला प्रशासन ने राहत धनराशि स्वीकृत होने के 24 घंटे से भी कम समय में प्रभावित भवन स्वामियों को राहत धनराशि उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। जल्द ही सभी प्रभावित भवन स्वामियों को 1.50 लाख की अंतरिम सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रमेंन्द्र डोबाल, सीडीओ डा.ललित नारायण मिश्र, एडीएम डा.अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम कुमकुम जोशी, तहसीलदार रवि शाह मौजूद थे।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share