जोशीमठ के बाद अब कर्णप्रयाग वासी भी दिखे सतर्क स्थानीय लोगों ने दिया ज्ञापन

जोशीमठ के बाद अब कर्णप्रयाग वासी भी दिखे सतर्क स्थानीय लोगों ने दिया ज्ञापन

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली

चमोली जिले के कर्णप्रयाग नगर के विभिन्न हिस्सों- बहुगुणा नगर, गांधी नगर, राजनगर, आईटीआई, ईडा बधाणी, अपर बाजार में भू धँसाव और जमीन के कटाव के चलते स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है. भू धँसाव और भू कटाव के चलते लोगों के घरों में भी दरारें आ रही हैं, जो निरंतर बढ़ रही है. लोग डर के साये में, जीवन पर मंडराते खतरे के बीच जीने को मजबूर हैं. और इसी के चलते क्षेत्रवासियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर समाधान खोजने की मांग की.

और समस्या का समाधान न होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी.

ज्ञापन देने वालों में इन्द्रेश मैखुरी गढ़वाल सचिव भाकपा (माले) ,अरविंद चौहान संयोजक,परिवर्तन यूथ क्लब, सुभाष गैरोला

पूर्व अध्यक्ष,नगरपालिका, कर्णप्रयाग, भुवन नौटियाल, महामंत्री, नंदा देवी राजजात समिति ,पुष्कर रावत, पंकज डिमरी,सीता देवी,नीलम रावत,आरती चमोली,आशा डिमरी,तुला देवी बिष्ट,उमेश रतूड़ी, चंडी प्रसाद सारस्वत,बी पी सती,हरेंद्र बिष्ट,प्रेम सिंह दानू, सरला खंडूड़ी, मनवर सिंह,दिनेश सिंह, संतोष कुमार,नारायण दत्त रतूड़ी,चंद्र बल्लभ,चंद्रशेखर शामिल थे.

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share