नाबालिक हुए विवेकहीन!  प्रत्येक दिन नई घटना, पुलिस अपने काम में मुस्तैद

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली

बिना समय गंवाये पोखरी पुलिस ने 02 घंटे के भीतर नाबालिग अपहृता को किया सकुशल बरामद, बहला फुसलाकर ले जाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

दिनांक 02/01/2023 को वादिनी निवासी थाना पोखरी द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को एक व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र थाना पोखरी में दिया गया।

प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा तत्काल थाना पोखरी पर अभियोग पंजीकृत कर युवती की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिए गए। और मुकदमा अपराध संख्या 01/2023 धारा 363,504 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में सीसीटीवी कैमरों की मदद व कुशल सुरागरसी पतारसी कर थाना पोखरी पर अभियोग पंजीकृत होने के मात्र 02 घंटे के भीतर ही नाबालिग अपहृता को पोखरी बाजार से सकुशल बरामद कर लिया गया। साथ ही अभियुक्त को नाबालिग द्वारा घर से लाए हुए सोने के गुलाबन्द जिसे वह पोखरी बाजार में ही बेचने का प्रयास कर रहा था के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त

भात सिंह रावत पुत्र हर्षवर्धन सिंह रावत, निवासी-ग्राम-भिकोना, थाना-पोखरी, जिला-चमोली उम्र-27 वर्ष

पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-01/2023, धारा- 363,504 भा0द0वि0

पुलिस टीम

1- उप0नि0 ध्वजवीर सिंह (थानाध्यक्ष पोखरी)।

2- SI शिवदत जमलोकी

3-आरक्षी महेंद्र कुमार

4- म0आ0 कविता रावत

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share