लीव इन में रहना पड़ा भारी, बच्चों की उंगलियां काट बनाया बंधक

बुलंद आवाज न्यूज़

क्राइम 

लीव इन में रहना एक महिला को भारी पड़ गया. महिला के घर रह रहे युवक ने महिला के बच्चों (बेटी और बेटे) की अंगुलियां काट दी. और खून से लहूलुहान बच्चों को अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. एस पी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट लिखी गई है. बताया जा रहा है कि बच्चों से बनने के कारण उनसे युवक नाराज था.

विस्तार

आई टी आई थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इलाके की एक महिला के पति की दो साल पहले मृत्यु हो चुकी थी और ठाकुर द्वारा निवासी एक युवक उसके घर में किराये पर रहता था दो साल से दोनों लीव इन में रह रहे थे. महिला के तीन बच्चे हैं. बच्चे युवक के घर में रहने का विरोध करते थे.

सोमवार दोपहर युवक ने दो बच्चों के हाथ बांध दिए और पीटने के बाद चाकू से उनकी अंगुलियों को काट दिया. और पुलिस ने दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया.

बताया जा रहा है कि घटना के समय बच्चों की मां घर पर नहीं थी बच्चों को अकेला देख युवक ने हैवानियत दिखाई

कोतवाली पुलिस के अनुसार पति की मौत के बाद महिला ने राजीव को लीव इन में अपने साथ रख तो लिया लेकिन दिनों के रिश्ते अच्छे नहीं रहे दो साल से कई बार दोनों का झगड़ा हो चुका था.

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share