बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली
नववर्ष के आगमन से पूर्व चमोली पुलिस ने जनपद में संघन चेकिंग अभियान चलाया
आगामी नववर्ष पर जनपद के पर्यटक स्थल औली, जोशीमठ, बैनीताल, मंडल आदि स्थानों पर अन्य राज्यों/जनपदों से काफी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना के दृष्टिगत चमोली पुलिस द्वारा आवश्यक सुरक्षा के तमाम प्रबन्ध किये हैं
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारियों व यातायात निरीक्षक को आगामी नववर्ष पर लगातार अपने क्षेत्रों में रहते हुए गश्त करने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को होने रोका जा सके व घटना घटित होने पर तत्काल कार्यवाही की जा सकें। साथ ही शराब एवं अन्य प्रकार के नशे का अत्यधिक सेवन कर हुड़दंग मचाने व रात्रि में सड़कों पर तेज़ गति से वाहन चलाने वालों पर सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए है। सुरक्षा के दृष्टिगत सभी थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत होटल/ढाबे चेकिंग के साथ-साथ जनपद में विभिन्न पर्यटक स्थलों पर पहुँचने वाले व्यक्तियों के वाहनों की जनपद के समस्त अंतर्जनपदीय बैरियरों पर सघन चेकिंग की जा रही है। जनपद चमोली पुलिस का यह अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता