4 दिन तक 24 घंटे खुलेंगे शराब के ठेके

बुलंद आवाज़ न्यूज

देहरादून

नए साल के जश्न के मद्देनजर अंग्रेजी शराब के ठेके 30 दिसंबर से 2 जनवरी 2023 तक 24 घंटे खुले रहेंगे. शासन ने बृहस्पतिवार देर शाम यह आदेश जारी कर दिया था आबकारी सचिव हरीश चंद्र सेमवाल के अनुसार पर्यटन विभाग ने यह अनुरोध किया था बताया था कि नए साल के जश्न के लिए पर्यटन स्थल 90% तक फुल है इस पर पर्यटन विभाग ने ठेके खुलने का समय बढ़ाने को कहा था.

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share