बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली
नारायण बगड़ ब्लॉक के किमोली गांव में जंगल चारा पत्ती लेने गई महिला पर अचानक भालू ने अचानक हमला कर दिया महिला की चीख सुनने पर अन्य महिलाएं भी मौके पर पहुंची. उनके शोर मचाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया.
घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने 108 की मदद से पीएससी नारायणबगड़ में महिला को भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने महिला का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार 47 वर्षीय भागा देवी पत्नी धीरी लाल महिलाओं के साथ पंचगण के जंगल में गई थी.
डॉ नवीन चंद्र डिमरी ने बताया कि महिला को भालू ने बुरी तरह घायल किया है.और फिलहाल महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
More Stories
उच्च शिक्षा आपके द्वार अभियान के अंतर्गत कर्णप्रयाग नगर के छात्रों के मध्य अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित
मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों की सुरक्षा पर राज्य सरकार सख्त
केदारनाथ में टूटा 2024 का रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार