नारायणबगड़ पंती में शराब का ट्रक गिरा
बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली
चौकी नारायण बगड से प्राप्त सूचना के अनुसार ट्रक नंबर u k 14 C A 6583 दुर्घटना ग्रस्त हो कर पंती के पास लगभग 25 फिट नीचे गिरा और मौके पुलिस के पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि ट्रक में शराब है जो कि ड्डूवा मलेथा से पिथौरागढ़ एफ एल 2 ले जा रहा था. ड्राइवर नशे में प्रतीत होने के कारण मेडिकल कराया गया तथा संबंधित को सूचना दीं गयीं ड्राइवर को कोई चोट नहीं है ड्राइवर का नाम नरेंद्र सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी ग्राम तोली थाना अगस्तमुनि का है।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता