बुलंद आवाज़ न्यूज
कर्णप्रयाग
डॉक्टर शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविध्यालय कर्णप्रयाग में छात्रसंघ निर्वाचन 2022-23 के लिए प्रातः 8:00 बजे से 1:00 बजे तक मतदान हुआ। कुल छात्र छात्राओं के 1597 मत थे। जिसमें कुल मतदान 791 हुआ । मतदान के लिए छः बूथ बनाए गए थे। मतगणना का कार्य 2:00 बजे से प्रारंभ हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ भारती सिंघल, मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ आर सी भट्ट, मतगणना अधिकारी डॉ इंद्रेश पांडेय, प्रशासन से पर्यवेक्षक तहसीलदार कर्णप्रयाग श्री सुरेंद्र सिंह देव के दिशा निर्देशन में किया गया। अध्यक्ष पद पर आयुष नेगी को कुल 477 मत पड़े तथा मनीष को कुल 305 मत पड़े। आयुष नेगी को अध्यक्ष पद पर 172 वोट के अंतर से विजयी घोषित किया गया। उपाध्यक्ष पद पर अरविंद सिंह को कुल 230 मत एवं आयुष राज़ को 368 मत पड़े। उपाध्यक्ष पद पर आयुष राज को विजयी घोषित किया गया । सचिव पद पर ऋतिक को कुल 370 मत एवं सौरभ को कुल 353 मत पड़े एवं ऋतिक को विजयी घोषित किया गया । कोषाध्यक्ष पद पर अमीषा को कुल 265 मत, हर्षित तोपाल को कुल 233 मत एवं युवराज सिंह को कुल 201 मत पड़े। कोषाध्यक्ष पद पर अमीषा को विजयी घोषित किया गया। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अरमान कठैत को 305, चंद्र प्रकाश को कुल 172 मत, राहुल को कुल 283 मत पड़े एवं अरमान कठैत विजयी घोषित हुआ। कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु आयुषी, साधना और साक्षी निर्विरोध घोषित हुए। विजयी प्रत्याशियों की घोषणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा की गई एवं महा विद्यालय की प्राचार्य डॉ भारती सिंघल ने विजयी छात्रसंघ पदाधिकारियों को सपथ दिलाई।
इस अवसर पर तहसीलदार कर्णप्रयाग, पुलिस प्रशासन कर्णप्रयाग, एलआईयू कर्णप्रयाग एवं महाविध्यालय से डॉ एमएस कंडारी, डॉ वीपी भट्ट, डॉ तौफीक अहमद, डॉ योगेश नैनवाल, डॉ राधा रावत, डॉ कविता पाठक, चन्द्रावती टम्टा, श्री एस एल मुनियाल, श्री जे एस रावत सहित समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता