80 से अधिक अफसर कर्मियों को मिलेगा सुशासन पुरस्कार

80 से अधिक अफसर कर्मियों को मिलेगा सुशासन पुरस्कार

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली 

जन सुविधाओं को आसान बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 80 अफसर और कर्मचारी मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2020 21 और 21 22 से सम्मानित होंगे व्यक्तिगत श्रेणी में 15 और सामूहिक श्रेणी में 7 समूहों के 66 अफसर व कर्मचारी शामिल है 25 दिसंबर को सुशासन दिवस पर यह पुरस्कार दिए जाएंगे.

व्यक्तिगत श्रेणी में इन्हें दिया जाएगा पुरस्कार

प्रयाग उप जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ राजीव कुमार शर्मा (सीएमओ चमोली), कर्णप्रयाग के एसपी कार्यालय के कॉन्स्टेबल (चालक) नवीन कठैत, रुद्रपुर के नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सीएचसी यम्केश्वर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव, एसटीएस के तत्कालीन एसएसपी अजय सिंह ,यम्केश्वर की वीडीओ दृष्टि आनंद, एसओजी चंपावत के उप निरीक्षक मनीष खत्री.

वहीं सामूहिक श्रेणी में स्वाति एस भदौरिया, हिमांशु खुराना तत्कालीन डीएम चमोली और टीम सदस्य कुमकुम जोशी नरेंद्र सिंह रावत राजवीर सिंह नेगी शिव सिंह रावत.

श्वेता चौबे तत्कालीन एस एस पी पौड़ी, टीम सदस्य महिला उप निरीक्षक नीता गुसाईं महिला कॉन्स्टेबल उसा व नंदी समेत 66 अफसर और कर्मचारी शामिल होंगे.

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share